Hindi News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि ये दल राज्य में नया जातीय संघर्ष शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सपा विधायकों पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने और औरंगजेब का महिमामंडन करने का गंभीर आरोप लगाया।सीएम योगी ने कहा, "सपा और कांग्रेस की सोच विभाजनकारी है। ये लोग इतिहास के गौरवशाली चेहरों को नीचा दिखाकर समाज में वैमनस्य फैलाना चाहते हैं।" मुख्यमंत्री का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।