हरदोई जनपद के सांडी कस्बे के मोहल्ला सरामुल्लागंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि बाके (तेज धार वाले हथियार) से उसकी चोटी काट दी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।