¡Sorpréndeme!

Weather Today: देश में हर तरफ कुदरत का कहर, कहीं गर्मी से आग कहीं बारिश से गिरी दीवार

2025-04-19 4 Dailymotion

Hindi News:परेड ग्राउंड में लल्लूजी एंड संस के टेंट गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। गोदाम में रखे लाखों की बल्लियां, टेंट और फर्नीचर जल गए। आग में फंसे टेंट हाउस के 20 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। आग बुझाने में मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत छह लोग आंशिक रूप से झुलस गए।

सीलमपुर के जे ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मांमले की  'लेडी डॉन' जिक्रा को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी साहिल अभी भी फरार है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। इलाके में तनाव और लोगोंके डर को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोग गुंडागर्दी और अपराध बढ़ने की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस लगातार जांच कर रही है और साहिल की तलाश अभी भी जारी है , साहिल के पकडे जाने पर पुलिस तुरंत हे उसे अपने गिरफ्त में कर लेगी