नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित दयालपुर इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई. जब वहां एक इमारत देखते-देखते ही जमींदोज हो गई. इस पूरे हादसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इस इमारत को गिरते हुए देखा जा सकता है. हादसे की सूचना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब ढ़ाई बजे के बीच में दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. अभी भी कई लोगों फंसे हुए होने की आशंका जतायी जा रही है .बिल्डिंग गिरने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पड़ोसियों ने बताया कि यह बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी.पड़ोसियों ने बताया कि बिल्डिंग के नीचे दुकान में मरम्मत का काम चल रहा था. नीचे लगे हुए सपोर्ट को हटाकर के दुकान को चौड़ा किया गया था.