¡Sorpréndeme!

पेड़ पर तोते के अंडे खाने पहुंचा था सांप, किया गया रेस्क्यू

2025-04-19 4 Dailymotion

धौलपुर : जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में नीम के पेड़ में जहरीला सांप निकलने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल के व्याख्याता भगवान सिंह मीणा ने बताया विद्यालय के प्रांगण में पुराना नीम का पेड़ स्थित है. इसमें तोते ने अंडे दिए थे. अंडों के खाने के लिए एक जहरीला सांप नीम के पेड़ की शाखा पर चढ़कर अंडे वाले स्थान पर पहुंच गया था. मामले से प्रिंसिपल अर्चना शर्मा को अवगत कराया गया. सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के उपकरण साथ लेकर मौके पर पहुंच गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने जहरीले सांप का रेस्क्यू कर लिया और कैसरबाग के जंगलों में रिलीज कर दिया.