Hindi News:परेड ग्राउंड में लल्लूजी एंड संस के टेंट गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। गोदाम में रखे लाखों की बल्लियां, टेंट और फर्नीचर जल गए। आग में फंसे टेंट हाउस के 20 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। आग बुझाने में मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत छह लोग आंशिक रूप से झुलस गए। आपको बता दे की भीषण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और आग की ऊँची ऊँची लपटे और काले धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा , इसमें भरी नुक्सान भी हुआ , टेंट , फर्नीचर , सब आग के चपेट में आने से तहस-नहस हो गया