¡Sorpréndeme!

धरती से बाहर जीवन की संभावना! अहम नतीजे, लेकिन पुख्ता नहीं, देखें पूरी रिपोर्ट

2025-04-19 1 Dailymotion

धरती के बाहर जीवन है? ये ऐसा सवाल है जो सदियों से वैज्ञानिकों के जेहन को कुरेदता रहा है. इस सवाल का जवाब पाने के लिए लगातार शोध भी होते रहे हैं. अब शोधकर्ताओं को ऐसे अणुओं का पता चला है जो पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर बाहरी ग्रह पर रहने वाले सजीव बना सकते हैं. शोध के नतीजों को धरती से इतर जीवन का सबसे नजदीकी संकेत कहा जा सकता है. बाहरी ग्रह उन ग्रहों को कहा जाता है जो सौर मंडल से बाहर हैं. सौरमंडल के बाहर संभावित जीवन की खोज 'के2-18 बी' नाम के बाहरी ग्रह पर की गई है. नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के आंकड़ों के आधार पर वैज्ञानिकों ने डाइमिथाइल सल्फाइड और डाइमिथाइल डाइसल्फाइड अणुओं के अवशेष मिलने का दावा किया है. माना जाता है कि पृथ्वी पर इनका उत्पादन सूक्ष्म जीव ही कर सकते हैं.