कनाडा के हैमिल्टन में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहक कॉलेज की छात्रा बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी जब कार में सवार लोगों ने उस पर गोली चलाई। भारतीय दूतावास ने दुख व्यक्त किया है और मामले की जांच कर रहा है। टोरंटो में भारतीय कॉन्सुलेट जनरल कनाडा पुलिस से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।