समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आगरा जाकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करेंगे। रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के बाद करणी सेना ने विरोध का ऐलान किया है। इससे पहले करणी सेना ने रामजीलाल सुमन के घर के बाहर हंगामा किया था। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।