¡Sorpréndeme!

Seelampur Murder Case: कुणाल मर्डर केस की मुख्य आरोपी जिकरा को लेकर बड़ा खुलासा

2025-04-19 476 Dailymotion

आपको बता दे की सीलमपुर के जे ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मांमले की  'लेडी डॉन' जिक्रा को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी साहिल अभी भी फरार है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। इलाके में तनाव और लोगोंके डर को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोग गुंडागर्दी और अपराध बढ़ने की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस लगातार जांच कर रही है और साहिल की तलाश अभी भी जारी है , साहिल के पकडे जाने पर पुलिस तुरंत हे उसे अपने गिरफ्त में कर लेगी