नई दिल्ली: सोने की कीमत आसमान छू रही है. कीमत देख कर व्यापारी, जौहरी से लेकर सोना के खरीदार भी हैरान हैं. सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये से कुछ ही कम है. दरअसल सोने की कीमत शायद ही गिरती है. अमूमन ये चढ़ती ही है, लेकिन इस बार कीमत तेजी से चढ़ी है. खास कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयात पर नए टैरिफ के ऐलान के बाद, जो लगभग हर देश के लिए है. दिल्ली समेत देश भर के जौहरियों को शिकायत है कि शादी के मौसम के बावजूद बिक्री कम हो रही है. पिछले 10 दिन के अंदर सोना सात-आठ हजार रुपये बढ़ गया है.