राष्ट्रीय जनता दल के तमाम नेता एलान करते हुए सुनाई दे रहे हैं कि महागठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे लेकिन गठबंधन के साथी अभी सीधे तौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं। मामला दिलचस्प हो गया है...तेजस्वी यादव को महागठबंधन समन्वय समिति का प्रमुख चुना गया है...यानि गठबंधन से जुड़े अब तमाम फैसले तेजस्वी ही लेंगे... इतना ही नहीं बिहार चुनाव से ठीक पहले हुए एक सर्वे के मुताबिक 36 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को सीएम के तौर पर पहली पसंद बताया है जबकि नीतीश कुमार को सिर्फ 15 फीसदी समर्थन मिला है। यानि इसमें कोई दो राय नहीं है कि तेजस्वी फ्रंटफुट पर खेलते हुए दिख रहे हैं...अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि बिहार की सत्ता का ताज हासिल करने में तेजस्वी का तेज कितना और किस हद तक काम आएगा...