पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। कल मालदा में राज्यपाल ने रिलीफ कैंप का दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत की। मुर्शिदाबाद में 272 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और हालात सामान्य होने पर इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है राज्यपाल का पहले मालदा में राहत शिविरों का दौरा करना और फिर अब जाकर मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करना कही न कही ये बताता है कि सरकार जमीनी हालात का आकलन कर रही है और राहत कार्यों पर नजर रख रही है और आपको ये भी बता दे की 272 लोगों की गिरफ्तारी और इंटरनेट सेवा की बहाली यह संकेत देती है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अभी भी सावधानी रखने की आवश्यकता है।