दिल्ली के मुस्तफाबाद के शक्ति विहार इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, 20 से अधिक लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। घटना के बाद प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। अब तक पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना रात 2:50 बजे की बताई जा रही है।