¡Sorpréndeme!

Bihar News : बुर्के में शराब तस्करी का खुलासा, 2 महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

2025-04-18 13 Dailymotion

बिहार के कटिहार में पुलिस ने शराब की तस्करी कर रही दो महिला को गिरफ्तार किया है... लेकिन तस्करी का तरीका देख आप दंग रह जाएंगे... बिहार में शराब बैन है... लेकिन तस्करों ने शराब तस्करी के हजार तरीके ढूढ निकाले हैं... पुलिस ने बिहार के कटिहार से इस महिला तस्कर को गिरफ्तार किया जो बुर्का पहने हुए थी लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला बुर्के की आड़ में शराब छिपा रखी थी...पहले महिला कॉस्टेबल महिला तस्कर से उसकी पहचान पूछी... जब महिला ठीक जवाब नहीं दिया तो शक हुआ... और जब बुर्का उतारा तो हैरान कर देने वाली तस्वीर दिखी...महिला ने भी बुर्के की आड़ में अपने पूरे शरीर पर शराब छिपा रखी थी... जिसे टेप से बांधा गया है... पुलिस वाले एक-एक करके शराब के पैकेट निकालना शुरू करते हैं तो ढेर लग जाता है...