क्या यूपी में दलित युवकों का शादी में घोड़े पर चढ़ना मना है...क्या यूपी में कोई दलित युवक घोड़ी पर चढ़ेगा तो दबंगों से पिटेगा...आज कवर स्टोरी में सियासतदानों से ये सवाल होगा दलितों का वोट चाहिए होता है तो देश के नेता उनके घर खाते हैं...उनके प्रतीकों को पूजते हैं...लेकिन दलितों के खिलाफ अत्याचार पर आंखें फेर लेते हैं...क्या उन्हें दलित में सिर्फ वोट दिखता है दर्द नहीं...आज इसका विश्लेषण करेंगे