मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को चली तेज हवाओं की वजह से लोहिया पाड़ा िस्थत खेजड़ी धराशायी हो गई, जो कार पर गिरी और कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि शुक्रवार को खेजड़ी के आसपास कोई नहीं था, जिससे संभावित हादसा टल गया। कस्बे के लोहिया पाड़ा में ही एक साथ चार खेजड़ी लगी हुई थी, जिसमें से एक कुछ समय पहले गिर गई। दूसरी को गिरा दिया गया, वहीं तीसरी खेजड़ी जल गई। चौथी खेजड़ी शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से धराशायी हो गई। कस्बे में लोहिया पाड़ा की एक साथ चार खेजड़ी की अलग ही पहचान थी।