हिण्डौनसिटी. बयाना मार्ग पर सूरौठ कस्बे के पास शुक्रवार अल सुबह यत्रियों से भरी ट्रेवलर जीप व लग्जरी कार में भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बयाना निवासी एक परिवार के 13 जने व गांव नीमरीपुरा निवासी कार चालक घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद 6 जनों को गंभीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है। सूरौठ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।