¡Sorpréndeme!

Seelampur Murder Case : कुणाल की कातिल 'लेडी डॉन' ? मां का आरोप...'जिकरा ने हत्या करवाया'

2025-04-18 58 Dailymotion

बात दिल्ली के सीलमपुर की...जहां 17 साल के नाबालिक कुणाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके बाद .स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है...परिजनों का कहना है कि पहले मोहल्ले में कुणाल पर हमला किया गया...और जब कुणाल को अस्पताल लाया गया तो रास्ते में भी उसपर चाकू से कई वार किए गए...इस घटना को लेकर सीलमपुर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है...आज पूरे दिन हत्या के विरोध स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया...आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया गया....हालात को देखते हुए आला अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हो गई है...इस पूरे हत्याकांड में दो नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है...साहिल और जिकरा....कुणाल के परिजन और आस पास के लोगों का कहना है कि पहले भी ऐसे लोगों की हत्या की गई है...