दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजयुमो की ओर से सोनिया और राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग पर कहा कि यह कैसा मोर्चा है, उनकी गिरफ्तारी की मांग अकबर रोड पर क्यों, प्रधानमंत्री या गृहमंत्री के घर के बाहर होनी चाहिए, अगर गिरफ्तारी होगी तो वही करवाएंगे। उपराष्ट्रपति के न्यायपालिका पर सवाल उठाने पर कहा कि वे उपराष्ट्रपति हैं देश के कानून पर सवाल उठा सकते हैं। वहीं मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि बंगाल की स्थिति पर बीजेपी अपना राजनीतिक फायदा उठा रही है। सिर्फ ममता सरकार पर सवाल उठाकर वह अपनी गलतियां छुपा नहीं सकती। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होने के सवाल पर कहा कि अगर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होता है तो देश के हर उस क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए जहां ऐसी हिंसा होती है चाहें वो बंगाल हो, यूपी हो या गुजरात।
#RashidAlvi #NationalHeraldCase #SoniaGandhi #RahulGandhi #BJYMProtest #JudiciaryRemarks #VicePresident #MurshidabadViolence #WestBengalPolitics #PresidentsRule