गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुगल शासक की तस्वीर पर कालिख पोत दी और तस्वीर हटाने की मांग की। रेलवे के अनुसार यह तस्वीर औरंगजेब की नहीं, बल्कि बहादुर शाह ज़फर की है। इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने औरंगजेब की तस्वीर और कब्र को भारत से हटाने की मांग की है।