दिल्ली के एक इलाके में जिक्रा नाम की एक लड़की और उसके भाई साहिल का आतंक फैला हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिक्रा को 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाता है और वह हथियार लेकर घूमती है। लोगों का कहना है कि वह लोगों को धमकाती और डराती है। इलाके में सात मौतें हो चुकी हैं और लोग बहुत परेशान हैं। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनके घर पर मौजूद है।