¡Sorpréndeme!

Uttarakhand के मंत्री Dhan Singh Rawat ने राज्य में संस्कृत ज्योतिष और योग लागू करने पर कही बड़ी बात

2025-04-18 6 Dailymotion

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में उच्च शिक्षा में संस्कृत ज्योतिष और योग को अनिवार्य करने की योजना से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कहा कि राज्य में योग को 2020 में लागू किया था और देश का पहला राज्य हमारा है जिसका शिक्षा का जीईआर 48% से ज्यादा हो गया है, हमारे राज्य में शिक्षा बाहर के प्रदेशों के बहुत बच्चे पढ़ने यहां आ रहे हैं। उच्च शिक्षा में हम भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ाना चाहते हैं, हमारे बच्चे अगर ज्योतिष पढ़ना चाहते हैं तो हम उनको ज्योतिष पढ़ाएंगे, उनको संस्कृत पढ़ना है तो हम संस्कृत पढ़ाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों से जुड़े सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार जो रिस्पांस टाइम है, हमने 15 मिनट में मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है। मैं लगातार समीक्षा बैठक कर रहा हूं। यूसीसी के अनुभव के बारे में धन सिंह रावत ने कहा कि देश का पहला ऐसा राज्य है उत्तराखंड जहां यूसीसी लागू हुआ और कोई विरोध के स्वर नहीं हैं।

#UttarakhandEducation #IndianKnowledgeSystem #Sanskrit #Astrology #YogaInEducation #HigherEducation #CharDhamYatra #HealthcareReform #UCC #UniformCivilCode #DhanSinghRawat