¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड: रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में बाघ जय और वीरू की अनोखी कहानी, इंसान और जानवर के प्यार भरे रिश्ते की नई मिसाल

2025-04-18 4 Dailymotion

इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष की कहानी आए दिन सुनाई देती है, लेकिन उत्तराखंड के नैनीताल से आई ये तस्वीरें खास हैं. मजबूत रिश्तों की ये कहानी करीब तीन साल के दो बाघों जय-वीरू और उनकी देखभाल करने वाले चिड़ियाघर रक्षक विक्की लाल शाह की है. दो साल पहले ये दोनों बाघ अपनी मां से बिछड़ने के बाद खेतों में भटकते पाए गए. इसके बाद इन्हें नैनीताल में रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर लाया गया. मशहूर फिल्म शोले के दो किरदारों जय और वीरू के नाम पर इन बाघों का नाम रखा गया. इनकी देखभाल विक्की लाल शाह करते आ रहे हैं जिनसे दोनों बाघों का लगाव कुछ खास है. विक्की लाल शाह और वन प्रभाग के अधिकारियों का दावा है कि बाघ जय और वीरू उनकी कही बातों को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें मानते भी हैं. जय और वीरू को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में रेस्क्यू सेंटर का रुख करते हैं. दोनों फिलहाल इसी सेंटर में रहेंगे. दोनों बाघ खुद को माहौल में कैसे ढालते हैं, ये देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि उन्हें चिड़ियाघर भेजा जाए या फिर जंगल में छोड़ा जाए.