UP Politics: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दलित समाज की एक बारात पर हुए हमले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. मायावती ने इस घटना को जातिवादी और सामंती सोच का नतीजा बताया है और कहा है कि इस तरह की हिंसा बेहद चिंताजनक है.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्वारा हिंसा की ताज़ा घटना सहित यूपी के विभिन्न जिलों में भी गरीबों व दलितों आदि पर हो रही जुल्म-ज्यादती की बढ़ती घटनाएं अति-चिन्तनीय हैं.”
उन्होंने अपने शासनकाल की तुलना करते हुए लिखा, “BSP के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरुद्ध इनके साथ खड़ी हुई दिखती थी.” मायावती ने यह भी इशारा किया कि मौजूदा सरकार में दलितों और वंचितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और प्रशासन इन मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रहा है.