Hindi News:पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) खोने का डर सताने लगा है। भारत की आक्रामक नीति और पीओके को लेकर बढ़ती सख्ती ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में भारतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए स्पष्ट संकेतों ने मुनीर को यह एहसास दिला दिया है कि पीओके पर भारत का रुख अब पहले जैसा नरम नहीं है। साथ ही, पीओके में जनता का विरोध, आर्थिक बदहाली और राजनीतिक अस्थिरता ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं। पाकिस्तान सेना के लिए यह रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका साबित हो सकता है। असीम मुनीर की बढ़ती चिंता इस बात का संकेत है कि अब पीओके पर पाकिस्तान की पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है।