¡Sorpréndeme!

सिलेंडर से भरे कंटेनर में हुआ LIVE धमाका, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

2025-04-17 23 Dailymotion

तो चलिए अब शुरू करते हैं न्यूज एट टेन...सबसे पहले आपको वो चार बड़ी खबरें बता देते हैं...जिन्हें आज आप विस्तार से देखने वाले हैं... पहली खबर...उस कातिल पति की... जो वैसे तो भजन गायक है...लेकिन पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो गया है...इसके साथ उसकी प्रेमिका भी गिरफ्तार हुई है...जिसके साथ इसकी आशिकी चल रही थी...कैसे की पत्नी की हत्या...आगे आपको बताएंगे... रिश्तों का कत्ल हरियाणा में भी हुआ... जीजा ने 10 साल की साली को मौत के घाट उतार दिया... इसके पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है... और बात करेंगे दलित की बारात में उत्पात मचाने वाले उन दबंगों की... जिनकी वजह से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है... और यूपी में दलितों को असुरक्षित बताया जाने लगा है...