हिण्डौनसिटी. किडऩी रोगियों को अब जल्द ही स्थानीय स्तर पर डायलिसिस की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय की ओपीडी में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने का काम तेजी से चज रहा है। गुरुवार को यूनिट के कक्ष में डायलिसिस मशीन को पानी की आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट का इंस्टॉलेशन किया गया। साथ ही यूनिट के पेशेंट रूम में पुताई के साथ नए स्बिच बोर्ड व विद्युत फिटिंग का कार्य किया गया है।