नई दिल्ली: भारत के एग्रीफूडटेक सेक्टर के लिए पिछला साल बेहद कामयाब रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म एगफंडर के सहयोग से ओमनिवोर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में भारत के एग्रीफूडटेक स्टार्टअप्स में निवेश 3 गुना से अधिक बढ़कर 2.5 अरब डॉलर पहुंच गया है। इतना ही नहीं एग्रीफूडटेक सेक्टर के लिए निवेश हासिल करने में विकासशील देशों में भी भारत शीर्ष पर रहा है।
#India #Zepto #eGroceryCompany #Agrifoodtechsector #Agrifoodtechstartups #Investmentgrowth #AgFunder #Omnivore #InvestmentinAgrifoodtechstartups