नीली वर्दी में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की सदस्यों (महिला कांस्टेबल) के शहर में गश्त पर उतरने से मनचलों व समाजकंटकों की अब खैर नहीं। सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट मुस्तैद है। यह यूनिट स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, मॉल्स, पार्कों, बसों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, चैन स्नैचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगी। यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज, बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है, जिसमें नीली यूनिफॉर्म पहने महिला कांस्टेबल ब्लैक स्कूटी के साथ तैनात होगी।