सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियों और वक्फ प्रॉपर्टी के डिनोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार को 7 दिन का समय दिया गया है जवाब दाखिल करने के लिए। कोर्ट ने कहा कि पांच याचिकाओं को छोड़कर बाकी सभी याचिकाओं का निस्तारण समझा जाएगा। 1995 और 2013 के कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को अलग से सूचीबद्ध किया जाएगा।