रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाड्रा और गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी का दावा है कि वाड्रा की कंपनी को सिर्फ 4 दिनों में लाइसेंस दिया गया, जबकि कंपनी के पास न तो वित्तीय क्षमता थी और न ही तकनीकी क्षमता।