CG News: मुर्शिदाबाद हिंसा पर छत्तीसगढ़ के सीएम अरुण साव ने कहा की ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम हैं और उनके संरक्षण में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। सीएम होने के नाते वह अपने राज्य के लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं और फिर इसके लिए दूसरों को दोषी ठहराती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पूरी तरह विफल रही हैं। अगर पश्चिम बंगाल की ऐसी स्थिति के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह ममता बनर्जी हैं।