बूंदी : जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह सरियों से भरे ट्रक में अचानक से आग पकड़ ली. देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हादसे में कोई हताहत नहीं है. डाबी थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि जानकारी में सामने आया कि करौंदी के पास ट्रक में आग लगी थी. ट्रक सरियों से भरा था, जो कोलकाता से अहमदाबाद की ओर जा रहा था. ट्रक में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर कर्मियों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग लगने का कारण ट्रक का टायर फटने से सामने आ रहा है.