दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और उसके विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ये घटिया, सतही और गिरी हुई राजनीति बीजेपी कर रही है। सेक्शन 25 के अंतर्गत यंग इंडिया का गठन हुआ वहां तो कुछ लिया ही नहीं जा सकता। जहां तक सवाल एजेएल का है, कांग्रेस पार्टी ने खुद उसे 90 करोड़ रुपए दिया लेकिन ये घटिया मानसिकता के साथ जिस तरह से इनकी नफरत कांग्रेस और गांधी परिवार से है भाजपा उसका प्रदर्शन कर रही है। वहीं रॉबर्ट वाड्रा से तीसरे दिन भी ईडी की पूछताछ और वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर भी प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#CongressProtest #EDChargesheet #RahulGandhi #SoniaGandhi #PramodTiwari #YoungIndia #AJLCase #RobertVadra #WaqfAmendment #SupremeCourtIndia #BJPPolitics