बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पटना में महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति और समन्वय समिति के गठन पर चर्चा होने की संभावना है। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सहित कई प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में असहज हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।