National Herald Case Breaking:जमीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार तीसरे दिन उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में वाड्रा की पेशी आज फिर हुई, जहां जांच एजेंसी ने उनसे जमीन सौदों और कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई तीखे सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के पास कुछ नए दस्तावेज़ और लेन-देन के रिकॉर्ड हैं, जिनके आधार पर सवालों की लिस्ट और लंबी हो गई है। रॉबर्ट वाड्रा ने अब तक सभी आरोपों से इनकार किया है, लेकिन जांच एजेंसी की नजरें अब उनके हर जवाब पर टिकी हैं। यह पूछताछ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में और हलचल मच सकती है।