मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में IANS को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड ज़ीरो के बारे में विस्तार से बात की। यह फिल्म एक सैनिक की कहानी है जो देश की सेवा करते हुए अपने व्यक्तिगत संघर्षों से भी जूझता है। इमरान ने बताया कि यह किरदार निभाना उनके लिए बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। इंटरव्यू में इमरान ने अपने बॉलीवुड सफर की चुनौतियों को भी साझा किया कि कैसे उन्होंने संघर्षों के बावजूद खुद को साबित किया और आज भी मेहनत से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि ग्राउंड ज़ीरो की कहानी उनके करियर के लिए बहुत खास है।
#EmraanHashmi #GroundZero #Bollywood #UpcomingFilm #EmotionalRole #SoldierStory #IANSInterview #ActorLife #StrugglesToSuccess #InspiringJourney