¡Sorpréndeme!

Himachal Weather News: शिमला में बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से कई लोग घायल

2025-04-17 24 Dailymotion

Hindi News:शिमला में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया। तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने शहर को झकझोर कर रख दिया। कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पेड़ गिरने से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है और कुछ जगहों पर सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है और आपात सेवाएं अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए और बारिश व तूफान की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।