आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार (17 अप्रैल) को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन पर बिल्डर को धमकाने का आरोप था. अब उनका ठिकाना बेउर जेल होगा. जेल जाने से पहले रीतलाल यादव ने मीडिया को दिए बयान में अपनी हत्या की आशंका जताई है. रीतलाल यादव ने कहा कि बिल्डर और प्रशासन मिलकर मारना चाहता है.
रीतलाल यादव ने कहा कि कोर्ट से जेल आने-जाने के क्रम में मेरी जान को खतरा है. हत्या हो सकती है. उन्होंने कहा, "मेरे गांव में रोज 25-30 गाड़ी एसटीएफ घूमती थी. हम तो क्या पूरा गांव दहशत में था. कुछ पदाधिकारी के द्वारा हत्या की साजिश रची जा रही है. बिल्डर जो केस किया है वो अपने आप में गुनहगार है. एक व्यक्ति हैं उनका 54 फ्लैट कब्जा कर लिया है."