¡Sorpréndeme!

किडनी रोगियों का कष्ट बरकरार, सवा साल से डायलिसिस शुरू होने का कर रहे इंतजार

2025-04-17 56 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. किडनी रोगियों के उपचार के लिए राज्य सरकार की ओर से जिला चिकित्सालय को भेजी गई हीमो डायलिसिस मशीनें सवा वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुई हैं। पहले सात माह तक स्टोर रूम में डिब्बाबंद रहीं डायलिसिस मशीनें अब 6 माह से ओपीडी विंग में आवंटित कक्ष में धूल फांक रही हैं। मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद चिकित्सा महकमे की सुस्त चाल से किडनी रोगियों का कष्ट कम नहीं हो रहा है। क्षेत्र के रोगियों को डायलिसिस के लिए दूसरे शहरों के चिकित्सालय जाना पड़ रहा है।