नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता आज भी सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करेंगे। इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में भी ED पूछताछ कर रही है। कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जबकि BJP इसे भ्रष्टाचार का मामला कह रही है।