¡Sorpréndeme!

UP News : झाँसी के चलते ट्रैन में वकील और ट्रैन TTE के बीच कहा सुनी

2025-04-17 251 Dailymotion

आपको बता दे की झांसी में एक चलती ट्रेन में वकील और टीटीई के बीच हुई तीखी बहस का हुई है । करीब सात मिनट लंबा यह वीडियो एक  वकील और टीटीई के बीच टिकट को लेकर विवाद को दर्शाता है,  वकील का आरोप है कि टीटीई ने उनका टिकट फाड़ दिया है , जबकि टीटीई इस आरोप को नकारते हुए बार-बार टिकट दिखाने की मांग करते हैं।कुछ यात्री जब वकील को शांत रहने और टिकट दिखाने के लिए कहते हैं, तो वह उन्हें भी उल्टा जवाब देती हैं। टीटीई शांति बनाए रखने की कोशिश करता है, लेकिन के जिद्दी और अपमानजनक रवैये के चलते स्थिति काफी  तनावपूर्ण हो जाती है