¡Sorpréndeme!

Breaking News: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

2025-04-17 3 Dailymotion

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत..बेटी के विदाई समारोह में आए रिश्तेदार ने की थी हर्ष फायरिंग..हर्ष फायरिंग में शमशेर नामक युवक के लगी थी गोली..अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित..मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी..काकोरी थाना क्षेत्र स्थित गहलवारा गांव की घटना..काकोरी इलाके में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत..गलवारा गांव काकोरी निवासी चाँद बाबू की बेटी की थी..काकोरी मोड़ निवासी नौसाद पुत्र अबरार बारात लेकर आए थे..कार्यक्रम के दौरान किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी..गोली नमाज पढ़कर लौट रहे समसेर को लगी..अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत