Waqf law पर आज SC में दूसरे दिन की सुनवाई, जारी होगा अंतरिम आदेश? सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई का दूसरा दिन है। कल की सुनवाई में, अदालत ने कहा कि घोषित वक्फ संपत्तियों को अभी डिनोटिफाई न किया जाए। आज अंतरिम आदेश जारी होने की संभावना है। कई याचिकाएं इस कानून को रद्द करने या पुनर्विचार के लिए दायर की गई हैं। वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने वाले संशोधनों पर विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिल रहे हैं।