Uttarkashi Video: उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट का एक बेहद दुखद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक महिला तेज बहाव वाली भागीरथी नदी में खड़ी है. वह फोटो खिंचवाने के लिए पीछे हटती है. इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ता है और वह तेज बहाव में बह जाती है. फोटो खींचने वाली उसकी बच्ची चिल्लाती रह जाती है. महिला की खोज अभी तक जारी है.रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार महिला की खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया है.
#UttarkashiNews #UttarkashiWoman #UttrakhandNews #Uttarkashiwomandrowninriver #UttarkashiVideo #LatestNews
~PR.376~ED.134~HT.336~