नई दिल्ली: दिग्गज वैश्विक निवेशक मार्क मोबियस ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। आईएएनएस से खास बातचीत में अरबपति निवेशक मार्क मोबियस ने कहा कि “भारत अगर वर्तमान नीति स्थिरता और आर्थिक मजबूती के रास्ते पर यूं ही चलता रहा, तो वह दुनिया की तीसरी नहीं बल्कि दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता रखता है। भारत ने हाल के वर्षों में जबरदस्त प्रगति की है और विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल किया है।”
#MarkMobius #GlobalInvestor #BillionaireInvestorMarkMobius #GlobalEconomy #IndianEconomy #CentralGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #PresidentTrump #India #US #BilateralTrade #IndianStockMarket #USTariff #GDP #IndianGDP #Japan #Germany #China #IndianMarket #SecondLargestEconomy