¡Sorpréndeme!

National Herald Case: सोनिया-राहुल पर कसा शिकंजा, ED ने दायर की चार्जशीट

2025-04-16 6 Dailymotion

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकंजा कसते हुए दोनों नेताओं के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे समेत अन्य नेताओं के नाम भी शामिल हैं। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी आगबबूला हो गई है और देश भर में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है। वहीं बीजेपी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस की शुरूआत जनहित याचिका के जरिए तब हुई थी जब केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई भी नहीं थी। इसलिए कांग्रेस पार्टी का इस मामले पर राजनीति करने का कोई आधार नहीं बनता है।

#NationalHeraldcase #ED #Congressparty #Congress #SoniaGandhi #RahulGandhi #SamPitroda #SumanDubey #BJP #RouseAvenueCourt #EnforcementDirectorate #EDchargesheet #CongressProtest