मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में हाल ही में अभिनेत्री ईशा गुप्ता को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने एलिगेंट और क्लासी लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। ईशा ने सफेद रंग की स्लीवलेस टॉप पहनी थी जिसे उन्होंने हाई वेस्ट ग्रे कलर की स्ट्रेट फिट मैक्सी स्कर्ट के साथ पेयर किया। उनका यह आउटफिट सिंपल होते हुए भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ रहा था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया, जो उन्हें एक ग्लैमरस टच दे रहा था।
#EshaGupta #SpottedInMumbai #BollywoodFashion #CelebrityStyle #ChicLook #ElegantOutfit #CasualGlam #MaxiSkirtStyle #StreetStyleGoals #FashionInspo #SleekAndStylish #GlamVibes #CafeLook #TrendyOutfit #DesiFashion #BollywoodActress #MinimalMakeup #StyleDiaries #EshaLooks #ClassyAndCool