नई दिल्ली: महंगाई को लेकर देशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मार्च के महीने में थोक और खुदरा महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक मार्च के महीने में थोक महंगाई दर घटकर 2.05 प्रतिशत हो गई है। पिछले चार महीनों के दौरान यह सबसे कम है। इसी तरह मार्च महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34 प्रतिशत हो गई है। अगस्त 2019 के बाद यानी 6 सालों के बाद खुदरा महंगाई दर इतनी कम हुई है। महंगाई दर कम होने से रोजाना जरूरत की वस्तुओं और खाने-पीने की चीजों की कीमत में कमी आई है। इसके अलावा, महंगाई दर कम होने से भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट कम किए जाने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
#Retailinflation #wholesaleinflation #reductionininflation #latestinflationfigures #consumerpriceindex #wholesalepriceindex #fooditemscheaper #essentialgoodscheaper #Modigovernment #PMNarendraModi #inflationreducedinMarch #reliefforcommonpeople